जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के लिए प्रदेश के दल के आभासी ध्वजारोहण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल युवा दल के सदस्यों से संवाद करेंगे और समूह को संबोधित भी करेंगे।
चयनित 63 सदस्यों वाला दल 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में जम्मू और कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेगा। इन प्रतिभागियों का चयन विकसित भारत चैलेंज ट्रैक और कल्चरल ट्रैक के अंतर्गत किया गया है। यह उत्सव स्वामी विवेकानंद की जंयती पर युवाओं के सशक्तिकरण को समर्पित है।