जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि खेलो इंडिया शीतकालीन खेल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध शीतकालीन पर्यटन स्थल गुलमर्ग को शीतकालीन खेल शहर के रूप में विकसित किया गया है। कल शाम गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के दूसरे चरण के उद्घाटन समारोह में श्री सिन्हा ने कहा कि खेल हमें खेल भावना, भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करके शांति, एकता तथा सद्भाव को बढ़ावा देते हुए एक परिवार के रूप में अपने बंधन को मजबूत करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे तथा संबद्ध सुविधाओं के साथ-साथ वैश्विक मानक कोचिंग विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर खेल विभाग, खेल परिषद और सभी हितधारकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Site Admin | मार्च 10, 2025 6:46 पूर्वाह्न
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया
