सितम्बर 28, 2023 7:33 पूर्वाह्न | जम्मू-कश्मीर-मिलाद-उन-नबी

printer

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी हैं। एक संदेश में उपराज्यपाल ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर वे सभी को शुभकामनाएं देते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि पवित्र पैगंबर ने हमें करुणा, शांति, प्रेम, सद्भाव और भाईचारे पर आधारित समतावादी समाज का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि पवित्र पैगंबर की शाश्वत शिक्षाएं मानवता को दया, समानता और सार्वभौमिक भाईचारे के मार्ग पर मार्गदर्शन करती रहेगी।