लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने लेह में आयोजित एक समारोह में लद्दाख खेल नीति 2025 का शुभारंभ किया। जम्मू-कश्मीर राज्य से 2019 में केंद्र शासित प्रदेश के रूप में अलग होने के बाद से यह लद्दाख की पहली खेल नीति है। इससे लद्दाख में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य व्यापक कार्ययोजनाओं के माध्यम से लद्दाख के खेल तंत्र को अगले स्तर तक ले जाना है। खेल नीति में सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। नीति में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति, पुरस्कार और नकद प्रोत्साहन का प्रावधान है।
खेल नीति में लद्दाख खेल परिषद की स्थापना का भी प्रावधान है, जो बुनियादी ढांचे, कोचिंग और वित्तीय सहायता के समन्वय के लिए खेल संघों के साथ मिलकर काम करेगी। उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने अपने संबोधन में नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रशासन की पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया और सभी हितधारकों से प्रतिभाओं के पोषण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।