मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 12, 2025 8:29 अपराह्न

printer

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा बेहतर सुविधा मिल सके। इसके साथ ही गुणात्मक शिक्षा के लिए स्कूलों में क्लस्टर प्रणाली शुरू की जा रही है।
   

रविवार को बतौर दि गाइड पब्लिक स्कूल शाहपुर के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य  गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है। कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च उच्च से  लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।  

उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये। ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी को परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।
   

उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन सारे समाज के लिये खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिये गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश से नशे और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को बेनकाब करने के लिये समाज पुलिस सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियो से नशे से दूर रहने का आहवान किया।