मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 11:58 पूर्वाह्न

printer

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ंज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की

 
 
रविवार को उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ंज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक नई पहल करते हुए ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा, बेसहारा, तलाकशुदा महिलाओं और विकलांग माता-पिता को उनके बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य दो विशिष्ट आयु समूहों को सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं और विकलांग माता-पिता को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए 1000 रुपये का मासिक अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा या व्यावसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश पाने वाले बच्चों को ट्यूशन और छात्रावास का खर्च वहन करने के लिए भी सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। 
 
उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने हमेशा गांधी की विचार धारा के ऊपर कार्य किया और करती है। प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद पहले दिन से ही वंचित वर्गों को सशक्त बनाने को प्राथमिकता दी है और उनकी सहायता के लिए कई पहल शुरू की हैं। समाज के कुछ वर्ग ऐसे हैं जो अपनी शिकायतें और कठिनाइयां लेकर हमारे पास नहीं आ पाते हैं लेकिन एक संवेदनशील सरकार के रूप में हम हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ंज के अधूरे भवन को पूरा करने के लिए 4 लाख स्वीकृत करके कमरों को पूरा किया जाएगा। अन्य चार कमरों के एस्टीमेट तैयार करने के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने शेड ओर कमरे को पूरा करने के लिए ढाई लाख रुपये की धन राशि देने की बात कही। 
 
उन्होंने कहा कि बड़ंज हरनेरा, ततवानी, सलवाना एवं अन्य गांवों की जनता को बस चला कर बस सुविधा दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए नई सड़कों को बनाया जाएगा ओर अधूरी सड़को के कार्यो को पूरा किया जाएगा। नीट एवं अन्य टेस्टो की कोंचिंग के लिए लंज ओर शाहपुर में सेंटर खोला जाएगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए तथा बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इससे पहले प्रिंसिपल कुलबीर सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान दी। 
 
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्द, कार्यकारी अभियंता जलशक्ति विभाग अमित डोगरा, सिविल हॉस्पिटल शाहपुर एसएमओ अजय वर्मा, जेई लोक निर्माण नीरज गर्ग, एसडीओ बिजली बोर्ड विक्रम शर्मा, आरओ लपियाना अरविंद भडवाल, प्रधान रचना देवी, गोपाल सिंह उप-प्रधान, वृष्ठ काँग्रेस नेता मास्टर बंसी लाल, मोजा राम ,झानी राम, ठाकुर ओकर सिंह, मनमोहन सिंह, विजय कुमार, अशोक कुमार (पूर्व उप-प्रधान), कैप्टन राजेश ठाकुर, सूबेदार हुक्म सिह, रविन्द्र कुमार, राम चन्द, सुरेश कुमार, राहुल शर्मा (युवा काँग्रेस उपाध्यक्ष, अजय कुमार, सुरजीत सिह, गुरदीप सिंह, कपिल पटियाल, सोनू, वलविन्द्र सिंह महाड़, बहादुर सिंह, ओम प्रकाश, सवर्ण देवी महिला मण्डल प्रधान, कुलभूषण चौहान, प्रवीण धीमान, जैसी राम सहित अन्य गणमान्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 
 
 
केवल पठानिया ने घरों और अस्पताल में जाकर की मरीजों की सहायता, जाना कुशलक्षेम
 
ऐसे राजनेता तो बहुत देखे जिनके पास लोग अपने दुख तकलीफ़ों को लेकर जाते हैं लेकिन शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जानता को पहली बार ऐसा राजनेता मिला है जो समस्याओं से जूझ रहे लोगों के बीच जाकर बेटे की तरह उनकी सेवा कर रहा है। क्षेत्र के विधायक व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपने हलके में गंभीर रोगों और परेशानियों से ग्रसित लोगों के उपचार और सहायता का स्वयं बीड़ा उठाते हुए लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। 
 
उन्होंने रेहलु के रहने वाले 36 बर्षीय सन्नी कुमार को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 3 लाख 16 हजार रुपये की राशि प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई। वहीं कुछ दिन पूर्व डोहब निवासी रजनीश शर्मा जो कि फेफड़ो की बीमारी के चलते सांस लेने की दिक्कत का सामना कर रहे हैं। पठानिया ने उन्हें घर पर ही एक लाख 40 हजार रुपए का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और स्टेबिलाइजर उपलब्ध करवा कर उनकी सहायता की।
 
केवल पठानिया ने आज रविवार को सुबह अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा टांडा अस्पताल में उपचाराधीन शाहपुर के लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और आर्थिक सहायता की। उन्होंने रजिंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा में एडमिट 10 वर्षीय अमनदीप सपुत्र नरेश निवासी गाँव मंझगरा को 10 हजार रुपये की राशी दे कर सहायता की। साथ ही 50 बर्षीय नरदेव सिंह सुपुत्र स्व. किशन चंद निवासी गांव भटेच्छ जिनकी बाजू टूट गई थी उनको पाँच हजार रुपए की नगद राशि दे कर सहायता की। इसके बाद केवल सिंह पठानिया ने 58 बर्षीय चमन लाल निवासी दरगेला के घर जा कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा 10 हजार रुपये की राशी दे कर सहायता की। पठानिया ने मौके पर बीएमओ शाहपुर से संपर्क कर चमन लाल के उपचार के लिए घर में डॉक्टर भेजने के निर्देश दिए जिसके बाद चिकित्सक ने घर आकर मरीज की जांच की। विधायक ने इसके बाद रेहलु में एक बीमार व्यक्ति के घर जाकर उनके इलाज के लिए 35 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृति कर उनकी मदद की। संकटग्रस्त और तकलीफ़ में रह रहे लोगों को उनके घर में जाकर सहायता उपलब्ध करवा कर केवल पठानिया एक अनुकरणीय मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके इन प्रयासों और जनसेवा के कृत्यों के लिए सभी मरीज़ों के परिवारजनों ने उनका आभार जताया है।