उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आगामी वित्तीय वर्ष, 2025-26 के आम बजट के लिए विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ पटना में बैठक की। श्री चौधरी ने बैठक में स्वास्थ्य, उद्योग, आईटी, लघु उद्योग, कृषि, कला-संस्कृति और खेल समेत अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बजट के लिए सुझाव लिया। वित्त मंत्री ने बजट निर्माण में आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर इस बजट को तैयार किया जा रहा है।
Site Admin | जनवरी 22, 2025 10:40 पूर्वाह्न
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आम बजट के लिए विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ पटना में बैठक की
