छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीद संजय यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में शहीद संजय यादव का बलिदान अमिट रहेगा। उन्होंने कहा कि माओवादियों से लड़ाई, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले का एहसान हम सभी पर है। गौरतलब है कि संजय यादव बारह जुलाई दो हजार नौ को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 9:45 अपराह्न
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीद संजय यादव की प्रतिमा का किया अनावरण
