मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 9:45 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीद संजय यादव की प्रतिमा का किया अनावरण

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीद संजय यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में शहीद संजय यादव का बलिदान अमिट रहेगा। उन्होंने कहा कि माओवादियों से लड़ाई, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले का एहसान हम सभी पर है। गौरतलब है कि संजय यादव बारह जुलाई दो हजार नौ को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।