छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज रायपुर में संस्कृति और पुरातत्व विभाग तथा कबीरधाम जिले से आए नागरिकों और पुजारी के साथ भोरमदेव मंदिर के जीर्णोद्धार के संबंध में बैठक ली। बैठक में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने और मंदिर परिसर के विकास के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर के इतिहास से संबंधित वीडियो डॉक्यूमेंटेशन किया जाए, ताकि श्रद्धालु मंदिर के इतिहास से परिचित हो सकें।
उन्होंने थ्रीडी डिजाइन और लिडार सर्वे करवाने को भी कहा। उन्होंने वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों को भोरमदेव महोत्सव से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।