मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 7:10 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दि

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कार्ययोजना बनाकर समय-सीमा में काम पूरा करने को कहा है। उपमुख्यमंत्री ने यह बात रायपुर में प्रदेश के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी की बैठक में कही। बैठक में उन्होंने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

 

उपमुख्यमंत्री ने सभी सीईओ से कहा कि शासन की सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दें। श्री शर्मा ने प्रत्येक जिले के स्वीकृत, पूर्ण और अपूर्ण आवासों की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने पीएम जनमन योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, अमृत सरोवर, भारत नेट और ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की।