छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्हांने कहा कि ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाए जाएंगे और ग्रामीण सचिवालय का आयोजन होगा। श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीएम आवासों को कार्ययोजना बनाकर तेजी से पूरा किया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि बीते वर्ष एक दिसंबर से अब तक एक लाख उनतालीस हजार आवास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जबकि, करीब बासठ हजार आवासों का निर्माण कार्य फिलहाल जारी है।