मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 7:53 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ के केजीएमयू में ऑल इंडिया मेडिकल एंड डेंटल स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस- मेडेविज़न को संबोधित किया

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ के केजीएमयू में ऑल इंडिया मेडिकल एंड डेंटल स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस- मेडेविज़न को संबोधित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की चिकित्सा व्यवस्था जन-जन के लिए है। मेडिकल साइंस में भारत ने दुनिया में परचम लहराने का काम किया।

 

उन्होंने कहा कि बीते सात वर्षों में प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इस वक्त प्रदेश में  65 मेडिकल कॉलेज हैं। प्रदेश में मेडिकल की सीटों में दोगुना की वृद्धि हुई है। वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज बनाने की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स की हितों की रक्षा के साथ ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार काम कर रही है।

 

उन्होंने कहा- मेडिकल स्टूडेंट को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जो आयोजित इस कार्यक्रम है उसको भरोसा दिलाता हूँ की हमारी सरकार  मेडिकल  स्टूडेंट के हितों के साथ खड़ी है उनकी पढ़ाई के साथ साथ उनकी सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जो भी इनकी दिक्कतें है दुश्वारियाँ उनको पूरा करने के लिए हम लोग काम करेंगे।