अप्रैल 6, 2024 6:59 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारियों को मौसमी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के निर्देश दिये

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारियों को मौसमी बीमारियों से बचाव और रोकथाम के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कमी न होने पाए और चिकित्सक समय पर उपलब्ध रहें। श्री पाठक ने कहा कि अस्पतालों में गर्मी से बचाव के लिये सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। हीट वेब को लेकर सतर्कता बरती जाए और जमीनी स्तर पर गर्मी से होने वाली बीमारियों के आंकड़े जुटा कर उनके रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाए।