सितम्बर 14, 2023 9:47 अपराह्न | ब्रजेश पाठक

printer

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के 13 विभागों के साथ समन्वय बना कर मच्छरों की रोकथाम और मौसमी बीमारियों को दूर करने की रणनीति बनाई गई है, जिसे अमल में लाया जा रहा है। श्री पाठक ने है कि अस्पतालों में इस समय वायरल बीमारी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसे शीघ्र ही काबू में करने का प्रयास चिकित्सा विभाग के द्वारा किया जा रहा है।