मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2023 8:05 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा सरकार ने आयुष्मान भवः अभियान शुरू करने का फैसला किया

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाये हैं। इसी क्रम में सरकार ने आयुष्मान भवः अभियान शुरू करने का फैसला किया है। अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा, जिससे आम लोग इन योजनाओं का फायदा हासिल कर सकें। श्री पाठक ने लखनऊ में एक बैठक के दौरान बताया कि राष्ट्रपति 13 सितम्बर को सुबह 11 बजे  राष्ट्रपति  भवन से इस अभियान का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगी।

श्री पाठक ने बताया कि आयुष्मान  भवः अभियान के तहत आगामी 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़ा शुरू किया जायेगा। पखवाड़े के दौरान लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयुष्मान मेलों का संचालन किया जाएगा, जिसमें आयुष्मान पात्र कार्ड बनाये जायेंगे और उनका वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य भर में हेल्थ और वेलनेस सेन्टर में हर शनिवार को स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा मेडिकल कॉलेजों की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला