अक्टूबर 8, 2024 10:09 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर समीक्षा बैठक की

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने नवंबर माह के अंत तक स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रकार के सिविल वर्क पूरे करने के निर्देश दिए है। श्री पाठक ने बताया कि इस बार महाकुंभ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर से श्रद्धालु आने वाले हैं, जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। कुंभ क्षेत्र में एक नया 100 बेड का अस्पताल और हर सेक्टर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला