अगस्त 29, 2024 9:19 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या में 24 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तीर्थ यात्राओं के लिए समर्पित की

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज अयोध्या में 24 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एंबुलेंस तीर्थ यात्राओं के लिए समर्पित की। तीर्थ यात्राओं के दौरान चिकित्सकीय आपात स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम ये एम्बुलेंस केदारनाथ, बद्रीनाथ, सबरीमाला सहित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में मौजूद रहेंगी। एंबुलेंस के संचालन में सेना से प्रशिक्षित 450 चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार प्रतिबद्धता के साथ अयोध्या के विकास और तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला