उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आज कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी।
वहीं कानपुर में हुई रेल हादसे को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच चल रही है।