उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के खातों में 1 हजार 118 करोड़ पच्चासी लाख रुपये की धनराशि डीबीटी से भेजी। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम भी शामिल हुईं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक 38 लाख 56 हजार लोगों के घर स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज 80 हजार मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को 323 करोड़ 24 लाख रुपये बतौर पहली किस्त और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को विभिन्न किस्तों के 795 करोड़ 61 लाख रुपये डिजिटली भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो उत्तर प्रदेश का लक्ष्य था, उसको तो पूरा ही किया। लगभग डेढ़ लाख अतिरिक्त आवास दूसरे राज्यों को जो मिलना था वह भी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए लेकर के आए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना में जो दिव्यांगजन है उनको प्रधानमंत्री आवास नहीं दे पा रहे थे, क्योंकि वह सेन्सेक उस आवास प्लान में शामिल नहीं थे, उसे मुख्यमंत्री आवास योजना में आरक्षित किया और आज मुझे यह खुशी है कि हम 60 हजार दिव्यांग भाई, बहनों को मुख्यमंत्री आवास योजना की स्वीकृति का पत्र भी सौंपने में सफल हुए।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 8:57 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के खातों में धनराशि डीबीटी से भेजी
