सितम्बर 1, 2024 9:10 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक के चंदईपुर गांव में वृह्द रोजगार, ऋण मेला और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक के चंदईपुर गांव में वृह्द रोजगार, ऋण मेला और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्री मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई हैं।

 

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब साढ़े छह लाख युवाओं को बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरी प्रदान की गई है और आर्थिक रूप से उन्हें मजबूत करने के लिए रोजगार और ऋण मेलों का लगातार आयोजन कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का मामला हो या उन्हें कर्ज़ देने की योजना की प्रक्रिया हो सभी योजनाओं में पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है। बाद में मीडिया से बातीचीत करते हुए श्री मौर्य ने समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा उपचुनाव से पहले अल्पसंख्यक वर्ग के बीएलओ को हटाये जाने के आरोप को सिरे से खारिज़ कर दिया है।

 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यह आरोप वर्ग विशेष के वोट बैंक को खुश करने लगाया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला