उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज वाराणसी में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनपद में चल रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने और योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर उसकी प्रगति की रिपोर्ट लगातार लेते रहने के निर्देश दिए। श्री मौर्य ने कहा कि वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी खासी वृद्धि हुई है, ऐसे में यहां की सड़कों को दुरूस्त और शहर की सुंदरता को बनाए रखा जाये।
News On AIR | सितम्बर 14, 2023 9:44 अपराह्न | केशव मौर्य समीक्षा बैठक-वाराणसी
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की