अगस्त 21, 2024 9:01 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार महादेव बैटिंग ऐप का मामला सीबीआई को सौंपेगी

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार महादेव बैटिंग ऐप का मामला सीबीआई को सौंपेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब सत्तर थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज है। इस पर प्रक्रिया जारी है और कुछ समय में निर्णय हो जाएगा।

श्री शर्मा ने कहा कि बिरनपुर और सीजीपीएससी स्कैम के बाद यह तीसरा मामला होगा, जो सीबीआई को सौंपा जाएगा। ईडी के मुताबिक महादेव बैंटिंग ऐप मामले में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम दर्ज हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला