मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 9:05 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के पालनार गांव का किया दौरा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के पूवर्ती और बीजापुर जिले के पालनार गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और जवानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। पालनार के ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री से बिजली, पानी, सड़क और स्कूल की मांग की। इस पर उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उप मुख्यमंत्री ने पालनार में ग्रामीणों को जमीन के पट्टे, राशन कार्ड, आधार कार्ड और युवाओं के लिए खेल सामग्री प्रदान की। उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि एक सप्ताह के भीतर सात गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली टीवी और डीटीएच लगा दिया जाएगा। गौरतलब है कि पूवर्ती माओवादी कमांडर हिड़मा का गांव है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला