छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री तथा विधि विधायी कार्य मंत्री अरूण साव आज रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा आयोजित उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर श्री साव ने कहा कि उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी और ठगी से बचाने तथा उन्हें जागरूक करने में राज्य और जिला स्तरीय उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को ई-जागृति पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाएं भी मिल रही हैं। उनकी सहूलियत के लिए अब ऑनलाइन सुनवाई शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है।
कार्यक्रम में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने बताया कि राज्य आयोग में ई-सुनवाई की व्यवस्था है। आगामी तीन महीने में इस व्यवस्था को प्रदेश के सभी सत्रह जिला स्तरीय आयोगों में लागू किया जाएगा।