छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव आज नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर श्री साव ने कहा कि राज्य सरकार, युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन द्वारा आश्रम संचालित किए जा रहे हैं, जहां शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान के कार्य हो रहे हैंं। कार्यक्रम को वन मंत्री केदार कश्यप और रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने भी संबोधित किया।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 9:09 अपराह्न
उपमुख्यमंत्री अरूण साव नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए
