छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में बताया कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे। ये दोनों चुनाव की प्रक्रिया आगामी पच्चीस फरवरी से पहले पूरी कर ली जाएगी। श्री साव ने बताया कि नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गई है। अब यह सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग चुनाव की तारीख घोषित करेगा।
श्री साव ने बताया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा संभवतः एक साथ होगी। नामांकन की प्रक्रिया भी एक साथ होगी। हालांकि, मतदान अलग-अलग तिथियों पर कराया जाएगा।