छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बेमेतरा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आयोजित आवास मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने आवास मेले में बारह लाभार्थियों को उनके नवनिर्मित आवासों की चाबी सौंपी। उन्होंने हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी सौंपे। इस मौके पर श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। छत्तीसगढ़ सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेमेतरा जिले में बीते सितंबर महीने में करीब पंद्रह हजार नये आवास स्वीकृत किए गए हैं।
Site Admin | अक्टूबर 8, 2024 7:39 अपराह्न
उपमुख्यमंत्री अरुण साव प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आयोजित आवास मेले में शामिल हुए