छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कल सोमवार को कांकेर जिले के चारामा में पैंतीस करोड़ छप्पन लाख रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
उपमुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत कांकेर विकासखंड के बोरगांव, आंवराभाठ, माकड़ी, सिंगराय और चारामा विकासखंड के भुईंगांव, तेलगरा, काटागांव, भोथा और रतेडीह में लगभग बीस करोड़ रुपए की लागत से किए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने चारामा में पंडित दीनदयाय उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण भी किया।
इस दौरान श्री साव ने लोगों से अपील की कि वे शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं।