छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बीजापुर में पिछले दिनों आईईडी विस्फोट में मारे गए जवान भरत साहू के रायपुर स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। श्री साव ने परिजनों से कहा कि सरकार परिवार की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने रायपुर नगर निगम के आयुक्त से चर्चा कर जल्द ही मोवा चौक पर शहीद भरत साहू की मूर्ति स्थापित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री साव के साथ रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू और साहू समाज के अनेक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 8:01 अपराह्न
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पिछले दिनों विस्फोट में मारे गए जवान भरत साहू के परिजनों से मुलाकात की