छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी नगरीय निकायों के लिए विकास योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। आज मंत्रालय में नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री साव ने बारिश के मौसम को देखते हुए सभी नगरीय निकायों में नालों-नालियों की सफाई बरसात के पहले सुनिश्चित करने को कहा है।
उन्होंने जिला मुख्यालयों से संभागीय मुख्यालय आने-जाने के लिए सुलभ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों में परिसीमन का काम अट्ठारह जुलाई तक पूरा करने को कहा है।