मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 2, 2024 8:32 अपराह्न

printer

उपमुख्यमंत्री अरुण साव गोड़खाम्ही में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कल सोमवार को मुंगेली जिले के ग्राम गोड़खाम्ही में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नवप्रवेशित बच्चों को गणवेश और पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया।

 

कार्यक्रम में श्री साव ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता और स्काउट-गाइड एडवेंचर मनाली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में शेड निर्माण के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा की।

 

श्री साव ने स्कूल परिसर में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने पौधारोपण करने का संदेश दिया।