छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका की अपनी आठ दिवसीय अध्ययन यात्रा पूरी कर कल 20 सितंबर को रायपुर लौटेंगे। गौरतलब है कि श्री साव एशियन डेवलपमेंट बैंक के आमंत्रण पर नौ सितम्बर को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे।
अपने अमेरिका प्रवास के आठ दिनों के दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को में सड़क तथा भवन निर्माण परियोजनाओं का अवलोकन किया और विशेषज्ञों से छत्तीसगढ़ में उन्नत सड़क परियोजनाओं तथा भवन निर्माण में आधुनिक तकनीकों तथा मशीनरी के उपयोग के संबंध में भी चर्चा की।
श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उच्च गुणवत्ता की टिकाऊ सड़कों और भवनों के निर्माण के लिए अमेरिका में प्रचलित नई तकनीकों और उपायों का अध्ययन कर लोक निर्माण विभाग में लागू करने पर विचार किया जाएगा।