मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 26, 2024 11:57 पूर्वाह्न

printer

उपमंडल मुख्यालय भरमौर में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित

उप मंडल मुख्यालय भरमौर के मिनी सचिवालय भवन के सभागार में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों व  विभागीय अधिकारियों के अलावा परियोजना प्रबंधकों व उनके प्रतिनिधियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
 
 
बैठक में स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति डॉ. जनक राज, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
 
 
बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के प्री-कमीशनिंग एलएडीएफ की जमा और रिलीज की स्थिति, एलएडीएफ से योजनाओं की स्वीकृति, एलएडीएफ से पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति, चालू परियोजनाओं के पोस्ट कमीशनिंग एलएडीएफ की प्राप्ति एवं रिलीज की स्थिति तथा परियोजना प्रभावित परिवारों को निःशुल्क बिजली के प्रावधान की स्थिति इत्यादि के अलावा प्रयोजन से संबंधित क्षेत्रों स्थानी वीडियो की विभिन्न समस्याओं के बारे चर्चा की गई।
 
 
बैठक में जगत सिंह नेगी ने कहा कि लाहल तथा लांबू गांवों के लिए प्रभावित पेयजल योजनाओं का खर्चा संबंधित जल विद्युत परियोजना द्वारा किया जाएगा तथा जल शक्ति विभाग की डीपीआर एस्टीमेट के मुताबिक कुल राशि जमा करवाएगी। उन्होंने सभी परियोजना प्रबंधकों व प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि लाडा से संबंधित देय राशि सही समय पर जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा व 12% की दर से बकाया  राशि पर ब्याज वसूल किया जाएगा।
 
 
इस अवसर पर डॉ0 जनक राज विधायक भरमौर पांगी, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, कुलवीर सिंह राणा कार्यकारी एडीएम भरमौर, सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला