मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 2, 2023 5:11 अपराह्न | Himachal Pradesh | Shimla

printer

उपमंडल जोगिन्दर नगर में 170 पात्र प्रभावित लोगों को वितरित किये 60 लाख रुपये

एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि भारी बरसात के कारण आई प्राकृतिक आपदा एवं इससे प्रभावित लोगों को तुरन्त राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने की दृष्टि से फील्ड में तैनात पटवारी एवं कानूनगो नियमित तौर पर लोगों के साथ संपर्क बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली राहत सामग्री को तुरन्त पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में उपमंडल जोगिन्दर नगर के विभिन्न पटवार सर्कलों में तैनात राजस्व कर्मी (पटवारी) नियमित तौर पर स्थानीय लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के संपर्क में रहें। एसडीएम आज तहसील कार्यालय परिसर जोगिन्दर नगर में पटवारी एवं फील्ड कानूनगो के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा भी विशेषतौर पर मौजूद रहे।

उपमंडल जोगिन्दर नगर में 170 पात्र प्रभावित लोगों को वितरित किये 60 लाख रुपये
इस बीच एसडीएम के.के.शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में अब तक बरसात प्रभावित लगभग 170 पात्र लोगों को लगभग 60 लाख रुपये की आर्थिक मदद वितरित की जा चुकी है। उन्होने बताया कि उपमंडल के वर्षा प्रभावित पात्र लोगों को हुए नुकसान का राजस्व कर्मी उनके घर पहुंचकर आकलन सुनिश्चित बना रहे हैं तथा राजस्व मैनुअल के आधार पर मिलने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

इसके अलावा जिन परिवारों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका सुरक्षित स्थानों पर अस्थाई तौर पर पुनर्वास सुनिश्चित बनाया है। साथ ही जिन लोगों के घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ उन्हे तिरपाल इत्यादि भी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाए हैं ताकि अधिक नुकसान को रोका जा सके। इसके अलावा विस्थापितों को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से खाद्य सामग्री एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला