उपभोक्ता कार्य मंत्रालय ने दो निजी कैब संचालको को नोटिस भेजकर पूछा है कि मोबाइल के अलग-अलग मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग शुल्क क्यों लिया जा रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी।
आई फोन में हाल ही में सॉफ्टवेयर में बदलाव के बाद फोन के कामकाज के बारे में कुछ शिकायतें मिलने पर श्री जोशी ने कहा कि इन शिकायतों पर विचार करने के बाद विभाग ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के माध्यम से एप्पल कंपनी को नोटिस जारी किया है और इस मामले में उनका जवाब मांगा है।