मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 7:42 अपराह्न | ONIONS

printer

उपभोक्ताओं को सस्‍ते मूल्‍य पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए सरकार के बफर भंडार से प्याज जारी किया जा रहा है

 

 

प्याज के मूल्‍य में वृद्धि के कारण केंद्र ने आज राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और मुंबई में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से इसकी खुदरा बिक्री शुरू की है। प्याज की बिक्री मोबाइल वैन और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड, भारतीय राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ की खुदरा दुकानों, कॉमर्स प्लेटफॉर्म और केंद्रीय भंडार तथा  सफल की दुकानों से की जाएगी।

    राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मोबाइल वैन से प्‍याज की बिक्री कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन, सीजीओ, नोएडा और गाजियाबाद सहित 38 स्थानों पर होगी। केंद्रीय उपभोक्ता कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राष्ट्रीय राजधानी के कृषि भवन में मोबाइल वैन से प्‍याज की बिक्री की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सस्‍ते मूल्‍य पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए सरकार के बफर भंडार से प्याज जारी किया जा रहा है।

    सरकार आने वाले दिनों में यह योजना कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, अहमदाबाद, गुवाहाटी और रायपुर में शुरू करेगी।