दिसम्बर 3, 2024 6:04 अपराह्न

printer

उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखने में बीआईएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अपर सचिव रुचि मोहन रयाल ने उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखने में बीआईएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। अपर सचिव ने हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित नव लाइसेंसी जागरूकता मीट कार्यक्रम को संबोधित किया।

 

उन्होंने कहा कि बीआईएस लाइसेंस लेने वाली सभी संस्थाओं पर गुणवत्ता बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक और प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि नए लाइसेंसी अब बीआईएस परिवार का हिस्सा बन गए हैं और अगर उन्हें लगता है कि किसी विषय पर मानक तैयार नहीं है तो इसका प्रस्ताव भी भारतीय मानक ब्यूरो को भेजा जा सकता है।

 

इस दौरान श्री तिवारी ने विभिन्न लाइसेंस, नियम व शर्तों, विनियमों आदि पर विस्तार से जानकारी दी।