मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 20, 2025 10:48 पूर्वाह्न

printer

उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर काम करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से हुई मृत्यु की घटना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है।
लैंसडौन विधायक महंत दलीप सिंह रावत की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के तहत संबंधित उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने विभाग से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उसके पास कितने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं और क्या ये उपकरण फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों तक प्रभावी रूप से पहुंच रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार हर कर्मचारी की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती है, और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।