मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 13, 2024 10:10 अपराह्न

printer

उधमसिंह नगर में नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम हत्याकांड में पुलिस ने 2 अन्य षडयंत्रकारियों सतनाम सिंह और सुलतान सिंह को गिरफ्तार किया

उधमसिंह नगर में नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम हत्याकांड में पुलिस ने दो अन्य षडयंत्रकारियों सतनाम सिंह और सुलतान सिंह को गिरफ्तार किया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजुनाथ टीसी ने बताया कि सतनाम सिंह को नेपाल बॉर्डर और सुल्तान सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सुल्तान सिंह ने ही हत्याकांड की साजिश रची और अन्य षडयंत्रकारियों को एकत्रित कर शूटरों को पैसे और हथियार उपलब्ध करवाए थे। गौरतलब है कि अब तक हत्याकांड में शामिल नौ षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही  एक अभियुक्त का एनकाउंटर किया जा चुका है।