अगस्त 10, 2024 7:56 अपराह्न

printer

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नदी-नालों में शुरू हुआ सफाई अभियान

 

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने नदी-नालों में सफाई अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए बनरसिया नदी में जमा सिल्ट और कबाड़ को निकालने के लिए पोकलैंड मशीन की मदद ली जा रही है। साथ ही नदी के चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया है। रुद्रपुर सिचाई खंड के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद्र पांडेय ने बताया की नदी के चौड़ीकरण करने से पानी का बहाव सुगमता से होगा और जल भराव की स्थिति से निपटा जा सकेगा।