केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के दल ने आज ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में लघु सिचाई विभाग के तहत जिले में चल रही केंद्र पोषित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पोषित योजनाओं को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप योजना की समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। केंद्रीय जल आयोग के निदेशक गोवर्धन प्रसाद बताया कि ऊधमसिंह नगर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से चार हजार एक सौ हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इससे तीन हजार चार सौ पैंतीस किसान लाभान्वित होंगे।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 7:16 अपराह्न
उधमसिंह नगर के काशीपुर में जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने किया योजनाओं का निरीक्षण
