उधमसिंहनगर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने किच्छा क्षेत्र में 14 दशमलव पांच पांच एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों की सड़कों और निर्माणाधीन मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस संबंध में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने बताया कि किच्छा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से कब्जा की गई भूमि पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि विधिवत मानचित्र स्वीकृति के बाद ही निर्माण कार्य करें।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 5:58 अपराह्न
उधमसिंहनगर में प्राधिकरण ने अनाधिकृत कब्जे पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की
