मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 16, 2025 1:19 अपराह्न

printer

उधमसिंहनगर जिले में कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी

 

प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सतर्क है। इस संबंध में पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसी कड़ी में उधमसिंहनगर जिले में भी कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना के वार्ड आरक्षित किए गए हैं, जहां पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं, उपकरणों से सुसज्जित आईसीयू आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ऑक्सीजन प्लांट एक्टिवेट हो चुके हैं। सितारगंज में कुछ दिक्कत आ रही हैं, जिसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त उत्तराखंड को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
 
जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिन्हा ने बताया चिकित्सालय में फ्लू क्लीनिक बनाया गया है, जिसमें सर्दी जुकाम के मरीजों की टेस्टिंग की जा रही है।