दिल्ली में कल केन्द्रीय उद्योग संवर्धन और आन्तरिक व्यापार विभाग की ओर से आयोजित उद्योग समागम में उत्तर प्रदेश को व्यापार और नागरिक केन्द्रित सुधार क्षेत्र में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाला राज्य घोषित किया गया।
इस उपलब्धि के लिये समागम में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में व्यापार और नागरिक केन्द्रित व्यापक सुधार हुए हैं।