राज्य में विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से उद्योग सचिव अरवा राजकमल और ज़ियाडा के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने दिल्ली में विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग बैठक की। झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में जापानी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी-जीका इंडिया की अपर मुख्य विकास विशेषज्ञ अदिति पुरी के साथ एक बैठक की। इसके बाद उद्योग सचिव ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन-जेट्रो इंडिया के मुख्य महानिदेशक सुजुकी ताकाशी से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों की ओर से नये निवेश के अवसरों को खोलने के लिए आउटरीच कार्यक्रमों पर सहमति बनी है। इसके अलावा भी कई संस्थानों के साथ बैठक की गई।
Site Admin | जुलाई 19, 2025 9:44 अपराह्न
उद्योग सचिव अरवा राजकमल और ज़ियाडा के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने दिल्ली में विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ अलग अलग बैठक की
