दिसम्बर 19, 2025 8:17 अपराह्न

printer

उद्योग संगठनों ने भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौते की सराहना , भारतीय बाजारों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन बताया

विभिन्न उद्योग संगठनों ने भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते- एफटीए की सराहना की है और इसे भारतीय बाजारों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन बताया है। उम्मीद है कि इससे व्यापार बढ़ेगा, बाजार तक पहुंच में सुधार होगा और भारतीय निर्यातकों और व्यवसायों के लिए नए अवसर सृजित होंगे। भारतीय वस्त्र उद्योग परिसंघ की महासचिव चंद्रिमा चटर्जी ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में भारतीय वस्त्र उद्योग के लिए समझौते के लाभों को बताया।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ और महासचिव रंजीत मेहता ने आकाशवाणी को बताया कि समझौते से दोनों देशों को लाभ पहुंचेगा।