वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ बैठक की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री गोयल ने कहा कि उनकी चर्चा आपसी हित और विकास के प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रही। इस चर्चा से भारत और जर्मनी के बीच मज़बूत रणनीतिक साझेदारी और भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते-एफटीए को शीघ्र लागू करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।
श्री गोयल, दो दिन की यात्रा पर ब्रुसेल्स में हैं। वे वहां यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और यूरोपीय व्यापार आयुक्त, मारोस सेफ्कोविक के साथ एक उच्च स्तरीय चर्चा भी करेंगे। यह यात्रा भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते की दिशा का एक महत्वपूर्ण चरण है। इसमें दोनों पक्ष जल्द से जल्द एक व्यापक, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के इच्छुक हैं।