अक्टूबर 13, 2025 10:30 अपराह्न

printer

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली के वाणिज्‍य भवन में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्‍वागत किया

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली के वाणिज्‍य भवन में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्‍वागत किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री गोयल ने कहा कि उन्‍हें दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के बारे में जानकर खुशी हुई है। पीयूष गोयल ने कहा कि बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के क्षेत्रों पर केंद्रित रही। उन्होंने यह भी दोहराया भारत विश्वास और सम्मान के आधार पर पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को फिर से मज़बूत करने के लिए तैयार है।