मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 7:50 पूर्वाह्न

printer

उद्योग जगत के नेताओं ने  डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की

उद्योग जगत के नेताओं ने नई दिल्‍ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ-आईटीयू और विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा-डब्ल्यूटीएसए, 2024 के दौरान आठवीं भारत मोबाइल कांग्रेस में डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की है। इन नेताओं ने सुधार, नवाचार और सहयोग के लिए सरकार के सहयोग की भी सराहना की। 

 

रिलायंस जियो-इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की, जिसने भारत के शानदार डिजिटल रूपांतरण को प्रेरित किया है। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारतीय मोबाइल कांग्रेस को नवाचार और सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में स्थापित किया है जिससे डिजिटल क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

 

भारती एयरटेल के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता पर जोर देते हुए दूरसंचार के क्षेत्र में भारत की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वास्‍तविक परिवर्तन वर्ष 2014 में डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ शुरू हुआ था, जिसके कारण 4जी क्रांति को गति मिली। उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के करोड़ों लोगों को स्‍मार्टफोन और आवश्‍यक डिजिटल सेवाएं प्राप्‍त करने के लिए सशक्‍त किया।

 

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने डिजिटल कनेक्टिविटी के महत्व को पहचानने में सरकार द्वारा दिए जा रहे दृढ़ समर्थन को रेखांकित किया। उन्होंने भारत को जोड़ने, सशक्त बनाने और समावेशी डिजिटल राष्ट्र की ओर ले जाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में किए गए कई सुधारों पर अपने विचार साझा किये।

 

अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ-आईटीयू की महासचिव सुश्री डोरेन बोगदान मार्टिन ने वैश्विक डिजिटल शासन की आवश्यकता पर प्रधानमंत्री के प्रयास को याद किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह श्री मोदी ने सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे को पूरी दुनिया के साथ साझा करने की भारत की महत्वाकांक्षा को स्पष्ट करने का नेतृत्‍व किया। सुश्री मार्टिन ने यह भी कहा कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस के संबंध में भारत की उपलब्धियों से दुनिया को बहुत कुछ सीखना है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने आईटीयू-डब्‍ल्‍यूटीएसए के दौरान इंडिया मोबाइल के आठवें संस्‍करण का उद्घाटन किया। इसका आयोजन नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में हो रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला