उद्योग और वाणिज्य मंत्री, अलहाज नूरुद्दीन अज़ीज़ी के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय अफ़ग़ान प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का दौरा किया। अफ़ग़ान मंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को मज़बूत करना है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान को भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाले प्रमुख उत्पादों में दवाइयाँ, वस्त्र, मशीनरी, चीनी, चाय और चावल जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जबकि आयातित उत्पादों में कृषि उत्पाद और खनिज शामिल हैं। अफ़ग़ानिस्तान अपने खनन क्षेत्र और जलविद्युत परियोजनाओं में भारतीय निवेश की तलाश कर रहा है और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पाकिस्तान से आगे निकलने के रास्ते तलाश रहा है।